इस्लाम की कुछ खास बाते,


इस्लाम की कुछ खास बाते


1. किसी को दुःख देनेवाला कभी खुश नहीं रह सकता 
>(हजरत
अबू बकर सिद्दीक رضي الله عنه)

2. किसी की बेबसी पर मत हँसो ये
वक़्त तुम पर भी आ सकता है >(हजरत उमर फारूक رضي الله عنه)

3. किसी की आँख तुम्हारी वजह से नम न हो ! क्यूँ के
तुम्हे उसके हर आंसू का क़र्ज़ चुकाना होगा >(हजरत उस्मान गनी رضي الله عنه)

4. मजलूम और नमाज़ी की आह से
डरो क्योंकि आह
किसी की भी हो अर्श को चीर कर
अल्लाह के पास जाती है ! >(हजरत अली رضي الله عنه)

5. उस दिन पर आँसू बहाओ जो तुमने
नेकी के बिना गुजरे है > (हजरत अबू बकर رضي الله عنه)

6. ज़ालिमो को माफ़
करना मज़लूमो पर जुल्म है > (हजरत उमर رضي الله عنه)

7. ज़बान दुरुस्त हो जाये तो दिल
भी दुरुस्त हो जाता है ! > (हजरत उमर رضي الله عنه)

8. जहा तक हो सके लालच से
बचो लालच में ज़िल्लत है ज़िल्लत > (हजरत अली رضي الله عنه)


Post a Comment

2 Comments